Cricket Image for Coach Ricky Ponting Fly To Join The Delhi Capitals For Upcoming Ipl Season (Ricky Ponting (Image Source: Google))
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग नौ अप्रैल से शुरू होने जा रही लीग के आगामी 14वें सीजन के लिए रविवार को भारत के लिए रवाना हो गए।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "सुरक्षित रहें। आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने का और इंतजार नहीं कर सकता।"
पोंटिंग मुंबई पहुंचेंगे, जहां उनकी टीम ठहरी हुई है। मुंबई पहुंचने के बाद वे एक सप्ताह के क्वारंटीन में रहेंगे और फिर बायो सिक्योर बबल में जाएंगे।