साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे से ठीक पहले रांची में टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान एक फैन ने गौतम गंभीर पर निशाना साध दिया। हाल के साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्लीन स्वीप के बाद फैन्स का गुस्सा साफ दिखा और स्टैंड्स से गंभीर को कोचिंग छोड़ने तक की बात कह दी गई। जिसका विडियो अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे से पहले रांची के JSCA स्टेडियम में एक अनोखा वाकया देखने को मिला। टीम इंडिया की प्रैक्टिस चल रही थी और हेड कोच गौतम गंभीर मैदान का चक्कर लगाते हुए जॉगिंग कर रहे थे। तभी स्टैंड्स में मौजूद एक फैन ने अचानक जोर से चिल्लाते हुए गंभीर पर तंज कस दिया, “न्यूजीलैंड से 3-0 घर में हार, साउथ अफ्रीका के सामने 2-0… कोचिंग छोड़ दो। 2027 का वर्ल्ड कप भूल जाओ।”
VIDEO:
Crowd is cooking Gambhir pic.twitter.com/llcpCZLoAQ Gems of Cricket (GemsOfCrickets) November 28, 2025