कोलंबो टेस्ट : श्रीलंका के सामने चौथी पारी में 153 रनों का लक्ष्य
मजबूत शुरुआत के बावजूद पुछल्ले बल्लेबाजों की असफलता के चलते पी. सारा ओवल मैदान में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की दूसरी पारी 329 रनों पर ढेर हो गई।
कोलंबो, 28 जून (आईएएनएस)| मजबूत शुरुआत के बावजूद पुछल्ले बल्लेबाजों की असफलता के चलते पी. सारा ओवल मैदान में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की दूसरी पारी 329 रनों पर ढेर हो गई।
तेज बारिश के कारण हालांकि श्रीलंका अपनी दूसरी पारी की शुरुआत नहीं कर सका और चौथे दिन का खेल समाप्त घोषित करना पड़ा। बारिश से बाधित चौथे दिन के खेल में 60 ओवर के करीब खेल हो सका तथा दूसरी पारी के आधार पर पाकिस्तान, श्रीलंका के सामने चौथी पारी में 153 रनों का लक्ष्य रख सका है।
पाकिस्तान की दूसरी पारी समेटने में धम्मिका प्रसाद (92/4) और पदार्पण मैच खेल रहे दुष्मांथा चमीरा (53/3) का योगदान विशेष रहा।
अजहर अली (117) ने यूनिस खान (40) के साथ पिछले दिन की साझेदारी को सधे अंदाज में आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े और पाकिस्तान को 200 के पार पहुंचाया।
यूनिस के 202 के कुल योग पर पवेलियन लौटने के बाद अजहर ने कप्तान मिस्बाह उल हक (22) के साथ 32, असद शफीक (27) के साथ 40 और सरफराज अहमद (16) के साथ 27 रनों की साझेदारी निभाई।
अजहर 313 के कुल योग पर रंगना हेराथ का शिकार हो पवेलियन लौटे। अजहर ने 308 गेंदों में छह चौकों की मदद से करियर का नौवां शतक लगाया।
अहमद शहजाद (69) और अजहर अली की बदौलत मजबूत शुरुआत करने के बावजूद पाकिस्तान की पारी के आखिरी पांच विकेट मात्र 55 रन जोड़ने में गिर गए।
धम्मिका और चमीरा के अलावा मैथ्यूज ने दो जबकि हेराथ ने एक विकेट हासिल किया। पहली पारी में पांच विकेट हासिल करने वाले थारिंडु कौशल को एक भी विकेट नहीं मिला।
पाकिस्तान पहली पारी में 138 रन ही बना सका था। पहली पारी में मोहम्मद हफीज (42) सर्वोच्च स्कोरर रहे। हफीज ने दूसरी पारी में हालांकि मात्र आठ रन बना सके।
श्रीलंका ने पहली पारी में 315 रन बनाए हैं, जिसमें कौशल सिल्वा (80) और मैथ्यूज (77) का योगदान अहम रहा। कुमार संगकारा (34) और धम्मिका (35) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।
पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने पहली पारी में छह विकेट चटकाए। सीराज का पहला मैच जीतकर पाकिस्तान 1-0 की बढ़त ले चुका है।
Trending