VIDEO: पिछली पारी का जलवा इस बार गायब, तीन गेंदों में 0 पर रनआउट होकर पवेलियन लौटे करुण नायर
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ करुण नायर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में बिना खाता खोले रनआउट हुए।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार कमबैक करने वाले करुण नायर इस बार रन नहीं बना सके और 0 रन पर रनआउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चौथे ओवर में वे कन्फ्यूजन का शिकार हुए और शानदार फील्डिंग के चलते पवेलियन लौट गए। पिछले मैच में तूफानी 89 रन बनाने वाले करुण से एक और बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन इस बार उनका बल्ला चलने से रह गया।
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ करुण नायर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में बिना खाता खोले रनआउट हुए। फैंस उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उनका इंतज़ार अधूरा रह गया।
Also Read
दिल्ली कैपिटल्स की पारी के चौथे ओवर में करुण नायर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुए। तीसरे ओवर में जैक फ्रेजर मैकगर्क के आउट होने के बाद वे बल्लेबाज़ी के लिए आए थे। करुण ने तीन गेंदें खेलीं, लेकिन खाता नहीं खोल सके और चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
संदीप शर्मा के ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक पोरेल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैड से लगकर पॉइंट की तरफ गई। करुण नायर तुरंत सिंगल के लिए दौड़ पड़े, लेकिन पोरेल ने उन्हें वापस भेज दिया।
इस दौरान वानिंदु हसरंगा ने तेजी से गेंद उठाकर नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो की, जिसे संदीप शर्मा ने पकड़कर तेजी से स्टंप्स पर मार दिया। रीप्ले में साफ दिखा कि करुण नायर क्रीज़ से बाहर थे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
VIDEO:
mdash; crictalk (crictalk7) April 16, 2025
पिछले मैच में करुण नायर ने सिर्फ 40 गेंदों पर 89 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, लेकिन इस बार वे बिना खाता खोले आउट होकर फैंस को निराश कर गए। 2022 के बाद आईपीएल में लौटे करुण के लिए यह मौका अपनी लय बनाए रखने का था, लेकिन रनआउट ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने अपनी पिछली प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली ने अब तक 5 में से 4 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि राजस्थान की टीम 6 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीत सकी है और निचले पायदान पर है। दिल्ली का इस मैदान पर राजस्थान के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार रहा है।
इस मैच के लिए टीमें
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर मैगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, नीतीश राणा, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़।