VIDEO : संस्कृत में हुई क्रिकेट मैच की कमेंट्री, धोती कुर्ता पहनकर खेला गया मैच
भोपाल में एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनकर खेलते नज़र आए। भोपाल में आयोजित हुए इस मैच के दौरान क्रिकेट कमेंट्री भी इंग्लिश या हिंदी में नहीं बल्कि संस्कृत भाषा में की गई।
भोपाल में एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनकर खेलते नज़र आए। भोपाल में आयोजित हुए इस मैच के दौरान क्रिकेट कमेंट्री भी इंग्लिश या हिंदी में नहीं बल्कि संस्कृत भाषा में की गई।
भोपाल के अंकुर मैदान पर मंगलवार को इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया। ये टूर्नामेंट महर्षि महेश योगी जी के जन्मोत्सव पर वैदिक पंडितो के लिए आयोजित किया गया है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी वेदों के अनुसार अनुष्ठान करते हैं। चार दिनों तक आयोजित होने वाला ये टूर्नामेंट संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए खेला जा रहा है।
Trending
संस्कृत बचाओ मच के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने पीटीआई को बताते हुए जानकारी दी है कि इस टूर्नामेंट में वेद को फॉलो करने वाली फैमिली के लोगों ने हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन दूसरी बार हो रहा है। जिसमें वेदिक पंडित हिस्सा लेते है और धोती कुर्ता पहनकर खेलते है। मैच के दौरान सभी खिलाड़ी आपस में संस्कृत भाषा में ही बात करते है और कमेंट्री भी संस्कृति भाषा में ही की जाती है।
उन्होंने बात करते हुए यह भी कहा कि टूर्नामेंट को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा और खेल भावना को बढ़ावा देना है। टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को ईनाम की राशि के अलावा खिलाड़ियों को वैदिक पुस्तकों और 100 साल के पंचांग से सम्मानित किया जा रहा है।
मैच के दौरान धोती कुर्ता पहनकर खेलने के कारण होने वाली परेशानी पर सवाल किया गया तो प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि धोती कुर्ता पहनकर खेलने में कोई दिक्कत नहीं होती। उन्होंने अपना अनुभव साक्षा करते हुए कहा कि मैंने खुद सोमवार को मैच के दौरान छक्के और चौके लगाए थे।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
उन्होंने ये भी बताया कि ऐसा ही टूर्नामेंट संस्कृत में कमेंट्री के साथ काशी में खेला गया था।