नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) मुश्किल में फंस गए हैं। 17 साल की नाबालिग लड़की ने उनके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने यह कहते हुए इस खबर की पुष्टि की है कि जिला पुलिस रेंज काठमांडू को संदीप लामिछाने के खिलाफ शिकायत मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 17 साल की पीड़िता नाबालिग लड़की ने मेडिकल जांच कर ली है जिसके बाद हुई पुष्टि के बाद ही मामला दर्ज किया गया।
काठमांडू के एक होटल में हुई घटना: यह घटना नेपाल टीम के केन्या दौरे पर जाने से ठीक पहले हुई थी। 17 साल की पीड़िता ने बताया है कि काठमांडू के एक होटल के कमरे में उसके साथ रेप किया गया। लड़की को पिछले महीने एक दोस्त ने संदीप लामिछाने से मिलवाया था जिसके बाद लड़की नगरकोट गई थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में मनवा चुके हैं लोहा: इस मामले पर बोलते हुए पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने कहा, 'संदीप लामिछाने के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज की गई है। यह एक नाबालिग की शिकायत है इस बारे में जांच चल रही है।' बता दें कि संदीप लामिछाने ने नेपाल के लिए 40 टी-20 और 30 वनडे मैच खेले हैं। वनडे में 69 और टी-20 क्रिकेट में संदीप लामिछाने के नाम 78 विकेट दर्ज हैं।

