Advertisement
Advertisement
Advertisement

संदीप लामिछाने फंसे, 17 साल की नाबालिग लड़की से होटल के कमरे में हुआ दुष्कर्म

संदीप लामिछाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। काठमांडू पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार के आरोप में संदीप लामिछाने के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। संदीप आईपीएल में दिल्ली की टीम से खेल चुके हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 07, 2022 • 12:46 PM
Cricket Image for Complaint Against Nepal Cricketer Sandeep Lamichhane By A Minor
Cricket Image for Complaint Against Nepal Cricketer Sandeep Lamichhane By A Minor (Sandeep Lamichhane)
Advertisement

नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) मुश्किल में फंस गए हैं। 17 साल की नाबालिग लड़की ने उनके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने यह कहते हुए इस खबर की पुष्टि की है कि जिला पुलिस रेंज काठमांडू को संदीप लामिछाने के खिलाफ शिकायत मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 17 साल की पीड़िता नाबालिग लड़की ने मेडिकल जांच कर ली है जिसके बाद हुई पुष्टि के बाद ही मामला दर्ज किया गया।

काठमांडू के एक होटल में हुई घटना: यह घटना नेपाल टीम के केन्या दौरे पर जाने से ठीक पहले हुई थी। 17 साल की पीड़िता ने बताया है कि काठमांडू के एक होटल के कमरे में उसके साथ रेप किया गया। लड़की को पिछले महीने एक दोस्त ने संदीप लामिछाने से मिलवाया था जिसके बाद लड़की नगरकोट गई थी।

Trending


इंटरनेशनल क्रिकेट में मनवा चुके हैं लोहा: इस मामले पर बोलते हुए पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने कहा, 'संदीप लामिछाने के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज की गई है। यह एक नाबालिग की शिकायत है इस बारे में जांच चल रही है।' बता दें कि संदीप लामिछाने ने नेपाल के लिए 40 टी-20 और 30 वनडे मैच खेले हैं। वनडे में 69 और टी-20 क्रिकेट में संदीप लामिछाने के नाम 78 विकेट दर्ज हैं।

आईपीएल खेल चुके हैं संदीप लामिछाने: साल 2018 में दिल्ली की टीम ने संदीप लामिछाने को 20 लाख रूपये में खरीदा था। संदीप लामिछाने आईपीएल खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर हैं। संदीप लामिछाने के नाम 9 आईपीएल मैचों में 13 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में आईं उनकी मां, बेटे को ट्रोलर्स कह रहे थे- खालिस्तानी

नेपाल के कप्तान हैं संदीप लामिछाने: इस युवा खिलाड़ी का भविष्य काफी उज्जवल है। संदीप लामिछाने वर्तमान में नेपाल टी-20 टीम के कप्तान भी हैं। आईपीएल के अलावा संदीप लामिछाने कैरेबियन प्रीमियर लीग भी खेल चुके हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement