Shivam Dube Took 2 Wickets Against England In 5th T20: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने बीते रविवार, 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लिश टीम (England Cricket Team) के तोते उड़ा दिए। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने पहले टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के लिए नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए 13 बॉल पर 3 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 30 रनों की पारी खेली और फिर पांचवें गेंदबाज़ के तौर पर इंग्लिश टीम को 2 ओवर में 11 रन देकर 2 झटके दिए।
गौरतलब है कि इसी के साथ शिवम दुबे ने पुणे में खेले गए चौथे टी20 के बाद सब्स्टीट्यूट प्लेयर का रोना रोने वाले दुनियाभर तथाकथित दिग्गजों और इंग्लिश टीम को आईना दिखाया है। आपको याद दिला दे कि पुणे में 31 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला गया था जिसमें शिवम दुबे ने मुश्किल समय में भारतीय टीम के लिए 34 बॉल का सामना करके 7 चौके और 2 छक्के जड़कर 53 रन बनाए थे।
Shivam Dube with the ball! #INDvENG #CricketTwitter #TeamIndia #England pic.twitter.com/BZLdsrmUQs
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 2, 2025
इसी बीच एक गेंद शिवम दुबे के सिर के पिछले हिस्से (हेलमेट) पर लगी जिसके बाद वो असहज दिखे और बाद में मैच रेफरी की कॉल पर टीम इंडिया को हर्षित राणा के रूप में एक सब्स्टीट्यूट प्लेयर मिला। हर्षित राणा के लिए ये टी20 डेब्यू था जिसमें उन्होंने भारतीय टीम की बॉलिंग के दौरान दुबे की जगह लेकर 4 ओवर में 33 रन देते हुए 3 विकेट चटका डाले। ये एक गेम चेंजिंग स्पेल था जिसके बाद दुनियाभर के एक्सपर्ट्स ने बवाल करना शुरू कर दिया।
Will ENG win this 5th T20I for pride or Will India continue their dominance in the series ?
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 2, 2025
Start watching FREE on Disney+ Hotstar: https://t.co/ZbmCtFSvrx#INDvENGOnJioStar 5th T20I LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Star Sports! | #KhelAasmani pic.twitter.com/YaD7ALRFWE