नई दिल्ली, 15 नवंबर (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने अपनी टीम को सलाह देते हुए कहा है कि भारत के आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को रोकना अहम होगा। हेसन ने कहा है कि विराट को अगर शांत रखना है तो उन्हें शुरुआती 10-15 गेंदों में रोकने की जरूरत है और रोहित को रोकने के लिए शुरुआत से ही आक्रामक होना होगा। यह दोनों खिलाड़ी सीमित ओवरों में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी हैं। अगर इन्हें विपक्षी टीम शांत रख पाती है तो भारत परेशानी में आ सकता है।
हेसन ने कहा , "अहम बात यह है कि अगर आप विराट कोहली को शुरुआती 10-15 गेंदों पर रोक सकते हैं तो वह रन बनाने के लिए जोखिम उठाएंगे और वहां आपको मौका मिलेगा।"
न्यूजीलैंड के पूर्व कोच ने कहा, "आप ऐसा कैसे करेंगे यह विकेट पर निर्भर करता है। लेकिन अगर आप कोई जादुई फॉर्मूला निकालते हैं तो मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि यह पूरे विश्व में तुरंत फैलेगा।"