श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद कप्तानी छोड़ना चाहते थे कुक
इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक पाल डाउनटन ने कहा कि कुक पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे
लंदन/नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक पाल डाउनटन ने कहा कि कुक पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इस्तीफा देने पर विचार कर रहे थे। तब उनके फैसले गलत जा रहे थे जिनके कारण टीम को काफी नुकसान हो रहा था।
यह घटना हैडिंग्ले टेस्ट मैच के चौथे दिन से जुड़ी है जब कुक की रणनीति के कारण निचले क्रम के बल्लेबाज रंगना हेराथ और एंजेलो मैथ्यूज ने बड़ी साझेदारी की और बाद में वह स्वयं सस्ते में आउट हो गये।
Trending
डाउनटन ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में कहा, ‘‘वह उस रात काफी मायूस था। वह होटल के अपने कमरे में यह सोचते हुए गया कि क्या वास्तव में मुझे ऐसा करना चाहिए था। लेकिन अगली सुबह जब वह उठा तो उसने कहा, मैं तैयार हूं। मैं उससे यही सुनना चाहता था कि वह अपने पद के प्रति वचनबद्ध है।’’
भारत के हाथों लार्ड्स टेस्ट में हार के बाद कुछ विशेषज्ञों ने कुक से कप्तानी छोड़ने के लिये कहा था लेकिन इंग्लैंड का कप्तान फार्म में लौट आया है और लगातार दो टेस्ट मैचों में जीत से उन्होंने टीम को श्रृंखला जीतने के करीब भी पहुंचा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप