Advertisement
Advertisement
Advertisement

आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए कोरी एंडरसन

मेलबर्न, 13 अक्टूबर | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली द्विपक्षीय घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं। वेबसाइट के अनुसार, एंडरसन को पीठ में दर्द के कारण सीरीज से हटना पड़ा।

Advertisement
Corey Anderson out from NewZealand team for Austra
Corey Anderson out from NewZealand team for Austra ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 13, 2015 • 11:39 AM

मेलबर्न, 13 अक्टूबर | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली द्विपक्षीय घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं। वेबसाइट के अनुसार, एंडरसन को पीठ में दर्द के कारण सीरीज से हटना पड़ा।

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पांच नवंबर से एक दिसंबर के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे, जिसका पहला मैच ब्रिस्बेन के गाब्बा में खेला जाएगा। जून में इंग्लैंड दौरे के दौरान एंडरसन को पीठ में परेशानी शुरू हुई और इंग्लैंड दौरा बीछ में छोड़कर लौटने के बाद से वह साउथ अफ्रीका के वनडे दौरे पर भी नहीं जा सके थे।

न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता गाविन लार्सन के हवाले से क्रिकइंफो ने कहा, "एंडरसन हमारी उम्मीद के मुताबिक समय के अंदर फिट नहीं हो सके हैं। हमें राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी की कोई जल्दबाजी भी नहीं है। वह इस सीरीज के लिए फिट नहीं हैं, हम इसकी पुष्टि करते हैं।"

एंडरसन की अनुपस्थिति में माइकल सैंटनर को पदार्पण का मौका दिया जा सकता है। सैंटनर इंग्लैंड दौरे पर टी-20 और अंतर्राष्ट्रीय वनडे में पदार्पण कर चुके हैं। उन्हें साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए भी चुना गया था, लेकिन हाथ का अंगूठा चोटिल होने के कारण वह साउथ अफ्रीका नहीं जा सके थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 13, 2015 • 11:39 AM

(आईएएनएस)

Trending

 

Advertisement

TAGS
Advertisement