साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने आईपीएल में लगातार खेलने के अवसर ना मिलने को लेकर अफसोस जताया है। 32 वर्षीय शम्सी ने कहा अगर उन्हें टूर्नामेंट में लगातार खेलने का मौका मिलता तो वह अपनी टीम को ट्रॉफी जीतने में मदद करते।
आईपीएल 2022 में स्पिन गेंदबाज धमाल मचा रहे हैं, लेगिन स्पिनर युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सबसे ऊपर हैं। वहीं दुनिया के नंबर 1 टी-20 गेंदबाज शम्सी को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था।
शम्सी 2016 से 2018 तक सैम्युल बद्री के रिप्लेसमेंट के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 में एंड्रयू टाई की जगह टीम में जगह दी थी लेकिन एक ही मैच खेलने का मौका दिया। शम्मी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें 9.05 की इकॉनमी से उनके नाम तीन विकेट दर्ज हैं।