'अगर लगातार खेलने का मौका मिले तो टीम को IPL जीता सकता हूं', दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज का छल्का दर्द
साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने आईपीएल में लगातार खेलने के अवसर ना मिलने को लेकर अफसोस जताया है। 32 वर्षीय शम्सी ने कहा अगर उन्हें टूर्नामेंट में लगातार खेलने का मौका मिलता तो
साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने आईपीएल में लगातार खेलने के अवसर ना मिलने को लेकर अफसोस जताया है। 32 वर्षीय शम्सी ने कहा अगर उन्हें टूर्नामेंट में लगातार खेलने का मौका मिलता तो वह अपनी टीम को ट्रॉफी जीतने में मदद करते।
आईपीएल 2022 में स्पिन गेंदबाज धमाल मचा रहे हैं, लेगिन स्पिनर युजवेंद्र चहल और वानिंदु हसरंगा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सबसे ऊपर हैं। वहीं दुनिया के नंबर 1 टी-20 गेंदबाज शम्सी को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था।
Trending
शम्सी 2016 से 2018 तक सैम्युल बद्री के रिप्लेसमेंट के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 में एंड्रयू टाई की जगह टीम में जगह दी थी लेकिन एक ही मैच खेलने का मौका दिया। शम्मी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें 9.05 की इकॉनमी से उनके नाम तीन विकेट दर्ज हैं।
शम्सी ने एमएक्रिकेटमैग से बातचीत में कहा, “ नहीं इससे मैं निराश नहीं होता, क्योंकि यह ऐसी चीज है जिसे मैं नियंत्रित नहीं कर सकता। मुझे वहां रहना अच्छा लगेगा। मुझे अपनी क्षमताओं पर विश्वास है और मुझे विश्वास है कि अगर मुझे आईपीएल में लगातार खेलने का मौका दिया गया तो मैं एक टीम को ट्रॉफी जीतने में मदद कर सकता हूं। पहले जब में आईपीएल में खेला हूं तो मुझे लगातार खेलने के मौके नहीं मिले।”
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में शम्सी ने 47 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 57 विकेट दर्ज हैं। फिलहल इस फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में वह पहले स्थान पर हैं।