Shreyas Iyer (Twitter)
राजकोट, 16 जनवरी| पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को कहा कि देश इस तरह से टीम को हारते देखने के लिए तैयार नहीं है। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा वनडे मैच खेलेगी।
अय्यर ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टीम की जरूरत के हिसाब से वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।
अय्यर ने कहा, "इस स्थिति में आप को किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि इस समय टीम में जो प्रतिस्पर्धा है, उसे देखते हुए टीम में खेलना काफी अहम है।"