इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिसी टॉपले आईपीएल 2021 के सीजन में अपना डेब्यू करने वाले थे। उन्हें एक नहीं बल्कि दो आईपीएल फ्रैंचाइजियों ने ऑफर दिया था लेकिन एक सख्त नियम के कारण वो इसमें हिस्सा नहीं ले पाए।
टॉपले को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बतौर रिप्लेसमेंट खुद की टीम में शामिल होने के लिए आंमत्रण दिया था लेकिन काउंटी के सख्त नियमों के कारण टॉपले आईपीएल से वंचीत रह गए। काउंटी के नए नियमों के अनुसार आईपीएल नीलामी के 10 दिन के बाद तक ही काउंटी चैंपियनशिप में खेलने वाला कोई भी इंग्लिश खिलाड़ी अपना नाम दे सकता है।
यह फैसला वहां के क्रिकेटर डायरेक्टर और सभी काउंटी कोचों की सहमती से लिया गया है। टॉपले पहले सीएसके की टीम में जोश हेजलवुड की जगह शामिल होने वाले थे। इसके अलावा वो राजस्थान की टीम में जोफ्रा आर्चर की जगह अपनी दावेदारी पेश करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। सीएसके ने अब ऑस्ट्रेलिया के जैसन बेहरेनड्रॉफ को टीम में शामिल कर लिया है।