Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: CSK या राजस्थान रॉयल्स में क्यों नहीं शामिल हुए रिसी टॉपले, सामने आया बड़ा कारण

इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिसी टॉपले आईपीएल 2021 के सीजन में अपना डेब्यू करने वाले थे। उन्हें एक नहीं बल्कि दो आईपीएल फ्रैंचाइजियों ने ऑफर दिया था लेकिन एक सख्त नियम के कारण वो इसमें हिस्सा नहीं

Advertisement
County Championship rule forces Reece Topley not to sign for CSK and RR in IPL 2021
County Championship rule forces Reece Topley not to sign for CSK and RR in IPL 2021 (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Apr 27, 2021 • 09:06 AM

इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिसी टॉपले आईपीएल 2021 के सीजन में अपना डेब्यू करने वाले थे। उन्हें एक नहीं बल्कि दो आईपीएल फ्रैंचाइजियों ने ऑफर दिया था लेकिन एक सख्त नियम के कारण वो इसमें हिस्सा नहीं ले पाए।

Shubham Shah
By Shubham Shah
April 27, 2021 • 09:06 AM

टॉपले को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बतौर रिप्लेसमेंट खुद की टीम में शामिल होने के लिए आंमत्रण दिया था लेकिन काउंटी के सख्त नियमों के कारण टॉपले आईपीएल से वंचीत रह गए। काउंटी के नए नियमों के अनुसार आईपीएल नीलामी के 10 दिन के बाद तक ही काउंटी चैंपियनशिप  में खेलने वाला कोई भी इंग्लिश खिलाड़ी अपना नाम दे सकता है।

Trending

यह फैसला वहां के क्रिकेटर डायरेक्टर और सभी काउंटी कोचों की सहमती से लिया गया है। टॉपले पहले सीएसके की टीम में जोश हेजलवुड की जगह शामिल होने वाले थे। इसके अलावा वो राजस्थान की टीम में जोफ्रा आर्चर की जगह अपनी दावेदारी पेश करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। सीएसके ने अब ऑस्ट्रेलिया के जैसन बेहरेनड्रॉफ को टीम में शामिल कर लिया है।

खबरों की माने तो काउंटी चैंपियनशिप में साल 2018 में अचानक से लियाम प्लकेंट, डेविड विली और टॉम कुरेन के जाने से अनकी टीमों पर प्रभाव पड़ा था। इसलिए अब वहां की मैनेजमेंट ने एक कट-ऑफ तय किया है जिसके अनुसार आईपीएल नीलामी के 10 दिन बाद तक की कोई भी खिलाड़ी किसी चोटिल के स्थान पर टूर्नामेंट में भाग ले सकता है।

 

Advertisement

Advertisement