Ruturaj Gaikwad (Image Credit: BCCI)
आईपीएल-13 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगा चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार जीत दिलाने वाले युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उन्हें अपने आप पर भरोसा था और इसी कारण वह अच्छा कर पाने में सफल रहे।
कोलकाता ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई के सामने 173 रनों की चुनौती रखी थी। ऋतुराज ने 53 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 72 रन बना टीम को जीत दिलाई।
अपनी इस पारी के लिए ऋतुराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।