Cricket Image for COVID-19 : आयरलैंड और यूएसए के बीच एक दिवसीय सीरीज हुई रद्द, 2 सदस्य आए पाज़िटिव (Image Source: Google)
आयरलैंड और यूएसए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज रद्द हो गई है। 26 दिसंबर की शाम को होने वाले पहले वनडे मैच को यूएसए स्टाफ और अंपायरिंग स्टाफ में कोविड के मामले निकलने के कारण सीरीज को रद्द करना पड़ा।
शेष दो वनडे '29 और 30 दिसंबर' को भी रद्द करना पड़ा क्योंकि आयरिश स्टाफ के दो सदस्य कोविड से संक्रमित पाए गए है।
उन्होंने कहा, 'हम सभी बुधवार को होने वाली वनडे सीरीज रद्द होने की खबर से निराश हैं। यूएसए क्रिकेट और क्रिकेट आयरलैंड ने अंतरराष्ट्रीय सीरीज को रद्द करने पर सहमति व्यक्त की है, जहां आज कोविड के मामले सामने आए हैं।'