सीपीएल 2016: गुप्टिल और जाम्पा की बदौलत जीते अमेजन वॉरियर्स (देखें पूरा स्कोरक ()
10 जुलाई,(CRICKETNMORE): कप्तान मार्टिन गुप्टिल ( 43 रन) की शानदार पारी औऱ एडम जाम्पा (18/3) की गेंदबाजी की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग के 10वें मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 4 विकेट से हरा दिया। गयाना ने 22 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
सेंट किट्स और नेविस पैट्रिऑट्स की पारी: 108/8 (20.0 ओवर)
लेंडल सिमंस रन आउट मार्टिन गुप्टिल 50 60