रविवार (23 अगस्त) को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 का 10वां मुकाबला सेंट लूसिया जॉक्स तथा गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार रात 11:45 से शुरू होगा।सीपीएल के इस सीजन में दोनों टीम सेंट लूसिया जॉक्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने अब तक तीन मैच खेले हैं, दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही टीमों के पास मुकाबले में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका होगा।
Head To Head रिकॉर्ड
आज तक दोनों टीमों के बीच कुल 13 मुकाबले खेले गए है जिसमें गुयाना अमेजन वॉरियर्स का पलड़ा भारी रहा है। गुयाना की टीम ने 13 में से 9 मुकाबले को अपने नाम किया है तो वही सेंट लूसिया जॉक्स को 4 मैचों में जीत मिली है।
सेंट लूसिया जॉक्स
सेंट लूसिया ने पिछले दो मैच जीते हैं और दोनों में ही पूरी टीम ने एकजुट होकर बेहतरीन खेल दिखाया है। एक बार फिर से सबकी नजर ऑलराउंडर मोहम्मद नबी पर होगी जिन्होंने लगातार 2 मैचों में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है। ओपनर आंद्रे फ्लेचर और रहकीम कोर्नवाल एक बार फिर से अपनी टीम को एक तेज शुरुआत देने की कोशिश करेंगे।