Advertisement
Advertisement
Advertisement

CPL 2020: जीत की हैट्रिक के लिए सेंट लूसिया जॉक्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टक्कर, देखें संभावित प्लेइंग XI

रविवार (23 अगस्त) को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 का 10वां मुकाबला सेंट लूसिया जॉक्स तथा गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार रात 11:45 से शुरू होगा।सीपीएल के इस सीजन में दोनों टीम सेंट...

Advertisement
Cricket Image for CPL 2020: जीत की हैट्रिक के लिए सेंट लूसिया जॉक्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टक्क
Cricket Image for CPL 2020: जीत की हैट्रिक के लिए सेंट लूसिया जॉक्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टक्क (CPL Via Getty Images)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 23, 2020 • 04:35 PM

रविवार (23 अगस्त) को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 का 10वां मुकाबला सेंट लूसिया जॉक्स तथा गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार रात 11:45 से शुरू होगा।सीपीएल के इस सीजन में दोनों टीम सेंट लूसिया जॉक्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने अब तक तीन मैच खेले हैं, दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही टीमों के पास मुकाबले में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 23, 2020 • 04:35 PM

Head To Head रिकॉर्ड

आज तक दोनों टीमों के बीच कुल 13 मुकाबले खेले गए है जिसमें गुयाना अमेजन वॉरियर्स का पलड़ा भारी रहा है। गुयाना की टीम ने 13 में से 9 मुकाबले को अपने नाम किया है तो वही सेंट लूसिया जॉक्स को 4 मैचों में जीत मिली है।

Trending

सेंट लूसिया जॉक्स

सेंट लूसिया ने पिछले दो मैच जीते हैं और दोनों में ही पूरी टीम ने एकजुट होकर बेहतरीन खेल दिखाया है। एक बार फिर से सबकी नजर ऑलराउंडर मोहम्मद नबी पर होगी जिन्होंने लगातार 2 मैचों में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है। ओपनर आंद्रे फ्लेचर और रहकीम कोर्नवाल एक बार फिर से अपनी टीम को एक तेज शुरुआत देने की कोशिश करेंगे।

गेंदबाजी की बात करे तो न्यूजीलैंड के स्कॉट कुगैलाइन ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 7 विकेट चटकाते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में सबसे आगे है। रोस्टन चेस ने भी बल्ले के साथ-साथ किफायती गेंदबाजी की है। केसरिक विलियम्स और ओबेड मैकॉय से भी किफायती गेंदबाजी की उम्मीद होगी।

संभावित प्लेइंग XI

आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवाल, मार्क डेयल, रोस्टन चेस, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, डैरन सैमी (कप्तान), स्कॉट कुगैलाइन, ओबेड मैकॉय, केसरिक विलियम्स, साद बिन जफर।

गुयाना अमेजन वॉरियर्स

सीपीएल के इस सीजन में अभी तक गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। इस मैच में सबकी नजर बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर पर होगी जो अभी इस सीपीएल में 134 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। इसके अलावा टीम में अन्य बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और आसिफ अली पर ही सबकी निगाहें होंगी।

गेंदबाजी की बात करे तो कीमो पॉल अपनी टीम के लिए किफायती गेंदबाजी कर रहे है। उसके अलावा अनुभवी इमरान ताहिर और कप्तान क्रिस ग्रीन भी अच्छी लय में हैं।

संभावित प्लेइंग XI

ब्रैंडन किंग, चन्द्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमायर, रॉस टेलर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, क्रिस ग्रीन (कप्तान), एश्मेड नेड, नवीन-उल-हक, इमरान ताहिर।

Advertisement

Advertisement