Advertisement
Advertisement
Advertisement

CPL 2020: पहली जीत के लिए भिड़ेगी गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स की टीम, जानें संभावित 11 खिलाड़ी औऱ रिकॉर्ड

गुरुवार (20 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 3 बजे से खेला जाएगा। ...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 19, 2020 • 16:48 PM
Guyana Amazon Warriors vs St. Kitts and Nevis Patriots
Guyana Amazon Warriors vs St. Kitts and Nevis Patriots (CRICKETNMORE)
Advertisement

गुरुवार (20 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 3 बजे से खेला जाएगा। 

टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों की शुरूआत हार के साथ हुई है। गुयाना के सीपीएल क ओपनिंग मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सेंट किट्स को मौजूदा चैंपियन बारबाडोस के खिलाफ 6 रन से हार मिली। अब दोनों ही टीमों की नजर इस मुकाबले को जीतकर 2 पॉइंट हासिल करने पर होंगी। 

Trending


एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

अब तक गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच कुल 10 मैच खेले गए हैं, जिसमें गुयाना ने 8 औऱ सैंट किट्स ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं। 


गुयाना अमेजन वॉरियर्स

नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में ओपनर ब्रैंडन किंग और चंद्रपॉल हेमराज अच्छी शुरूआत देने नें नाकामयाब रहे थे। हालांकि शिमरोन हेटमायर ने 44 गेंदों में नाबाद 63 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने 21 गेंदों मे 33 रन बनाकर उनका साथ दिया। 

कप्तान क्रिस ग्रीन एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इमरान ताहिर ने 2 विकेट हासिल किए,लेकिन 4 ओवर में 40 रन लुटाए। हालांकि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने अपनी गेंदबाजी से दिल जीता। इसके अलावा कीमो पॉल और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की संभावना कम लग रही है। 

संभावित प्लेइंग XI

ब्रैंडन किंग, चंद्रपाल हेमराज, शिमरोन हेटमायर, रॉस टेलर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, क्रिस ग्रीन (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, नवीन-उल-हक, इमरान ताहिर


सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स

पहले मुकाबले में पैट्रियट्स के गेंदबाजों ने ठीक-ठाक प्रदर्शन करते हुए बारबाडोस को 153 रनों पर रोक दिया था। कप्तान रयाद एमरिट,सोहेल तनवीर और शेल्डन कॉटरेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए थे। हालांकि अल्जारी जोसेफ और ईश सोढ़ी काफी महंगे साबित हुए थे। जोसेफ ने 48 रन और सोढ़ी ने 40 रन लुटाए। 

बल्लेबाजी में क्रिस लिन औऱ एविन लुईस अपनी टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दे पाए थे। धीमी शुरूआत के बाद जोशुआ डी सिल्सा ने 41 गेंदों में 21 रन बनाकर औऱ बेन डंक ने 21 गेंदों में 34 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के स्कोर के करीब पहुंचाया,लेकिन इन दोनों के रन नाकाफी साबित हुए। 

0 पर आउट होने वाले जहमर हैमिल्टन की जगह इस मुकाबले में निक कैली और अल्जारी जोसेफ की जगह इमरान खान को मौका मिल सकता है। 

संभावित प्लेइंग XI

क्रिस लिन, एविन लुईस, जोशुआ डी सिल्वा, बेन डंक, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), निक केली, रयाद एमरिट (कप्तान), सोहेल तनवीर, अल्जारी जोसेफ / इमरान खान, शेल्डन कॉटरेल और ईश सोढ़ी।


Cricket Scorecard

Advertisement