Advertisement
Advertisement
Advertisement

CPL 2021: IPL में शामिल होते ही ग्लेन फिलिप्स ने मचाया धमाल, बारबाडोस को 15 रनों से मिली जीत

कैरेबियन प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स का सामना जमैका तलावाहस से हुआ जहां बारबाडोस की टीम को 15 रनों की शानदार जीत मिली। मैच में बारबाडोस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

Shubham Shah
By Shubham Shah August 29, 2021 • 08:57 AM
CPL 2021 - Barbados Royals beat Jamaica Tallawahs by 15 runs
CPL 2021 - Barbados Royals beat Jamaica Tallawahs by 15 runs (Image Source: Google)
Advertisement

कैरेबियन प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स का सामना जमैका तलावाहस से हुआ जहां बारबाडोस की टीम को 15 रनों की शानदार जीत मिली।

मैच में बारबाडोस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। हाल ही में ग्लेन फिलिप्स को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।

Trending


रेमॉन रेफर ने भी 20 गेंदों का सामना करते हुए 31 रनों का योगदान दिया। ओपनर जॉनसन चार्ल्स ने 25 रन बनाए।

जमैका की टीम की ओर से वीरसामी पेरमॉल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रोवमन पॉवेल, मिगेल प्रिटोरियस और आंद्रे रसल के खाते में एक-एक विकेट गया।

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका की शुरुआत खराब रही और टीम ने 33 के स्कोर पर ही अपने 4 बल्लेबाज खो दिए। टीम के लिए शमरह ब्रूक्स ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। इसके अलावा कार्लोस ब्रेथवेट ने 29 रनों को योगदान दिया लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए और पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी।

बारबाडोस की ओर से रेमॉन रेफर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा थिसारा परेरा और मोहम्मद आमिर के खाते में 2-2 विकेट गया। जेसन होल्डर को एक विकेट हासिल हुआ।

रेमॉन रेफर को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में धमाल मचाने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement