CPL 2021 - Cock enters in the middle ground during the match (Image Source: Google)
कैरेबियन प्रीमियर लीग के 8वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने गुयाना अमेजन वारियर्स को 6 विकेट से हरा दिया।
इस मैच के दौरान मैदान पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला। हाल ही में भारत और इंग्लैंड की सीरीज में मैदान पर बार-बार एक शख्स 'जार्वो' को देखा गया जो दूसरे और तीसरे टेस्ट में बीच मैदान में घुस गए थे जिसके कारण मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा था।
अब वेस्टइंडीज में चल रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब मैदान पर कही से एक मुर्गा आ गया। सेंट किट्स और गुयाना वॉरियर्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में सेंट किट्स की पारी के 10वें ओवर की समाप्ति पर यह नजारा देखने को मिला।