सेंट लूसिया जॉक्स औऱ बारबाडोस ट्रिडेंटस के बीच गुरुवार (20 अगस्त) को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
मैच से पहले सेंट लूसिया के हेड कोच एंडी फ्लावर ने Cricketnmore.com एक स्पेशल सेगमेंट "क्वेश्चन ऑफ द डे" के दौरन बातचीत की और टीम की तैयारियों के बारे में बताया।
जब एंडी फ्लावर से यह पूछा गया की बारबाडोस ट्रिडेंट्स की स्पिन आक्रमण- राशिद खान, मिचेल सैंटनर, वाल्श जूनियर तथा एश्ले नर्स के रूप में सबसे मजबूत है और इसपर उनकी क्या राय है तो उन्होंने जवाब दिया कि," हाँ हम सभी जानते है कि बारबाडोस की स्पिन अटैक इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत है और साथ में उनके ऑलराउंडर भी कहीं न कहीं काफी बेहतर है। उनके स्पिन गेंदबाजों को खेलना एक चुनौती होगी और उनके पास स्पिन में कई ऑप्शन है।”