Advertisement

इस बल्लेबाज ने छुड़ाए न्यूजीलैंड टीम के छक्के, किया अनोखा कारनामा

8 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। केग्र इरविन ने नाबाद शतक की बदौलत बुलावायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन बना

Advertisement
इस बल्लेबाज ने छुड़ाए न्यूजीलैंड टीम के छक्के, किया अनोखा कारनामा
इस बल्लेबाज ने छुड़ाए न्यूजीलैंड टीम के छक्के, किया अनोखा कारनामा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 08, 2016 • 11:14 PM

8 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। केग्र इरविन ने नाबाद शतक की बदौलत बुलावायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम न्यूजीलैंड से पहली पारी में अभी भी 277 रन पीछे है। मैच के तीसरे दिन की शुरुआत मेज़बान टीम ने 55/0 रनों के स्कोर से शुरू की। क्रेग एर्विन 115 और ए क्रीमर 2 रन बना कर नाबाद लौटे। ये भी पढ़ें:  तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोहली ने भी कटाई नाक

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 08, 2016 • 11:14 PM

कीवी टीम के विशाल स्कोर के जवाब में जिम्बाब्वे ने संभली हुई शुरुआत की  लेकिन 65 रन के कुल स्कोर पर टीम साऊदी ने मवोयो (26) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद 100 रन पूरे होने से पहले सिकंदर रज़ा भी चलते बने। पहला सत्र यानी लंच खत्म होने से पहले 107 रन के स्कोर पर चिभाभा के रूप में मेजबान टीम को तीसरा झटका लगा। ब्रेकिंग न्यूज: विराट कोहली की कप्तानी संकट में

Trending

चायकाल से ठीक पहले ही ज़िम्बाब्वे ने अपना पांचवां विकेट विलियम्स के रूप में गवांया। इसके बाद इस मैच से टेस्ट डैब्यू कर रहे खिलाड़ी पीटर मूर आए और शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से इरविन मूर का साथ दे रहे थे। इरविन ने 178 गेंदों का अपना शतक पूरा किया। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाफ डैब्यू करने वाले खिलाड़ी पर लगा 12 साल का बैन।

पीटर मूर 71 रन सोढ़ी का शिकार बने और मेजबान टीम को छठा झटका लगा। अब तक जिम्बाब्वे ने 120 ओवरों में छह विकेट खोकर 305 रन बना लिए हैं। 

न्यूजीलैंड के लिए इश सोढ़ी औऱ माइकल सैंटनर ने दो-दो और टिम साउदी और नील वैगनर ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement