Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को दी कड़ी सजा, लगाया 1 साल का बैन

मेलबर्न, 28 मार्च (CRICKETNMORE)| इस आशय की रिपोर्ट है कि केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक साल का प्रतिबंध

Advertisement
 Cricket Australia ban Steve Smith and David Warner for one year
Cricket Australia ban Steve Smith and David Warner for one year ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 28, 2018 • 04:09 PM

मेलबर्न, 28 मार्च (CRICKETNMORE)| इस आशय की रिपोर्ट है कि केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है।क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सीए ने बॉल टैम्परिंग विवाद में शामिल स्मिथ और वार्नर को दोषी पाए जाने के बाद उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं इस विवाद में शामिल सलामी बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 28, 2018 • 04:09 PM

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने मंगलवार देर रात एक संवाददाता सम्मेलन कर तीनों खिलाड़ियों को बॉल टैम्परिंग का दोषी पाया था। सीए द्वारा इस मामले में की गई जांच में इन तीनों खिलाड़ियों को बोर्ड की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3.5 का दोषी पाया गया था। 

Trending

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

सीए ने इन तीनों खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया और तत्काल प्रभाव से स्वदेश लौटने को कहा। इन तीनों के स्थान पर बोर्ड ने मैट रेनशॉ, जोए बर्न्सर और ग्लैन मैक्सवेल को टीम में जगह दी है और टिम पेन को टीम का कप्तान बनाए रखा है। 

केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बेनक्रॉफ्ट को गेंद के साथ पीले टेप से छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में कैद किया गया था। बाद मे स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट ने यह बात मानी कि गेंद से छेड़खानी टीम की योजना थी। जांच में वार्नर इसमें शामिल पाए गए। इसके बाद सीए ने स्मिथ और वार्नर को तीसरे टेस्ट मैच के बाकी दिनों के लिए इनके पदों से हटा दिया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी स्मिथ पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध, पूरी मैच फीस का जुर्माना और बेनक्रॉप्ट पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया था।

Advertisement

Advertisement