टीवी पर डे-नाइट टेस्ट को मिले रिकॉर्ड दर्शक
एडिलेड, 30 नवंबर | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को घोषणा की कि टेलीविजन पर डे-नाइट का पहला टेस्ट मैच देखने के मामले में दर्शकों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। देश में रविवार को करीब 31.9 लाख लोंगो
एडिलेड, 30 नवंबर | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को घोषणा की कि टेलीविजन पर डे-नाइट का पहला टेस्ट मैच देखने के मामले में दर्शकों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। देश में रविवार को करीब 31.9 लाख लोंगो ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल देखा।
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे दिन तीन विकेट से मात देते हुए सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। तीनों दिन इस मैच को चैनल नाइन के प्राइम टाइम पर देखा गया।
Trending
रविवार रात के सत्र को औसतन 23.13 लाख दर्शकों ने देखा था। नेटवर्क नाइन के खेल प्रमुख स्टीव क्रॉले इस रेटिंग से काफी हैरान हुए और उन्होंने कहा कि डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट की अवधारणा में अब विकास होगा।
वेबसाइट 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' के अनुसार, क्रॉले ने कहा, "हमने डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत के बाद सप्ताह भर में काफी खास चीज देखी है।"
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने खेल की सफलता की तारीफ करते हुए कहा, "हम अभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। इस खेल को टीवी पर देखने वालों की संख्या काफी बेहतरीन है।"
एजेंसी