Cricket Australia declares record television viewership for day-night Tests ()
एडिलेड, 30 नवंबर | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को घोषणा की कि टेलीविजन पर डे-नाइट का पहला टेस्ट मैच देखने के मामले में दर्शकों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। देश में रविवार को करीब 31.9 लाख लोंगो ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल देखा।
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे दिन तीन विकेट से मात देते हुए सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। तीनों दिन इस मैच को चैनल नाइन के प्राइम टाइम पर देखा गया।
रविवार रात के सत्र को औसतन 23.13 लाख दर्शकों ने देखा था। नेटवर्क नाइन के खेल प्रमुख स्टीव क्रॉले इस रेटिंग से काफी हैरान हुए और उन्होंने कहा कि डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट की अवधारणा में अब विकास होगा।