Advertisement
Advertisement
Advertisement

आंद्रे रसैल के काले बल्ले के इस्तमाल पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला

सिडनी, 21 दिसम्बर | क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसैल के काले बल्ले को अपनी बिग बैश लीग (बीबीएल) में प्रतिबंधित कर दिया है। सीए ने टूर्नामेंट में सिडनी थंडर के पहले मैच में रसैल को इस बल्ले

Advertisement
आंद्रे रसैल के काले बल्ले के इस्तमाल पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फै
आंद्रे रसैल के काले बल्ले के इस्तमाल पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फै ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 21, 2016 • 03:10 PM

सिडनी, 21 दिसम्बर | क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसैल के काले बल्ले को अपनी बिग बैश लीग (बीबीएल) में प्रतिबंधित कर दिया है। सीए ने टूर्नामेंट में सिडनी थंडर के पहले मैच में रसैल को इस बल्ले के उपयोग की इजाजत दी थी।  रसैल ने मंगलवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हुए मैच में काले बल्ले से बल्लेबाजी की थी। यह मैच थंडर की टीम हार गई थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 21, 2016 • 03:10 PM

शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड कप्तान कुक ने बताया इंग्लैंड की हार में इस फैक्टर का था बड़ा योगदान

Trending


सीए ने पहले कहा था कि खिलाड़ी रंग-बिरंगे बल्लों का उपयोग कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें सीए से इजाजत लेनी होगी। सीए ने काले या टीम की जर्सी वाले रंग के बल्ले की ही इजाजत देने की बात कही थी। इसी कारण रसैस को काले बल्ले से खेलने की मंजूरी मिल गई थी।  सीए ने अब इस मंजूरी को वापस ले लिया है और इसकी वजह उसने गेंद पर बल्ले से बने निशानों को बताया है।

इंग्लैंड पर सीरीज जीत के बाद कोहली ने बताया इस मंत्र के कारण किया अंग्रेजों का पूर्ण सफाया

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बीबीएल के मुखिया एंथनी इवरार्ड के हवाले से लिखा है, "मैच अधिकारियों ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया को बताया कि आंद्रे रसैल के बल्ले से गेंद पर निशान बन गए हैं। परिणामस्वरूप हमने फैसला लिया है कि हम रसैल को काले बल्ले से खेलने को दी गई मंजूरी को वापस ले रहे हैं क्योंकि बल्ला बनाने वाली कंपनी ने इसमें जिन रंगों का प्रयोग किया है, वे गेंद को खराब करने वाले हैं।"

अपने जीवन की तीसरी पारी में ही महारिकॉर्ड बनाकर बनाकर यह क्रिकेटर बना"आज का सुपरस्टार"

उन्होंने कहा, "अगर कोई भी बीबीएल यह डब्ल्यूबीबीएल खिलाड़ी उस तरीके के रंग-बिरंगे बल्ले का प्रयोग करता है या करती है जिससे गेंद का रंग खराब नहीं हो और खेल भावना बनी रहे तो सीए उस पर विचार कर सकता है।"

Advertisement

TAGS
Advertisement