Advertisement

AUS vs AFG T20: ऑस्ट्रेलिया ने फिर अफगानिस्तान को दिया झटका, नहीं खेलेंगे टी20 सीरीज

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अगस्त के महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज को खेलने से मना कर दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 19, 2024 • 12:46 PM
AUS vs AFG T20: ऑस्ट्रेलिया ने फिर अफगानिस्तान को दिया झटका, नहीं खेलेंगे टी20 सीरीज
AUS vs AFG T20: ऑस्ट्रेलिया ने फिर अफगानिस्तान को दिया झटका, नहीं खेलेंगे टी20 सीरीज (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच अगस्त के महीने में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी जिसे लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने लगातार तीसरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला तालिबान शासन में महिलाओं और लड़कियों पर लगाए गए प्रतिबंधों के कारण लिया गया है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करके इसकी जानकारी सार्वजनिक की है। उन्होंने लिखा, 'अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों पर ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ परामर्श के बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज़ इस साल अगस्त में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगी।'

Trending


आपको बता दें कि अफगानिस्तान में फिलहाल तालिबान शासन है जिस वजह से वहां की महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों पर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। यही वजह है ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 से ही अफगानिस्तान के खिलाफ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में अफगानिस्तान के साथ होने वाले टेस्ट मैच को खेलने से मना कर दिया था, वहीं साल 2023 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़  भी नहीं खेली।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान में तालिबान राज़ का हवाला देकर उनके साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहा वहीं दूसरी तरफ इसी बीच उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेले हैं। हाल ही में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी ऐसा देखने को मिला था। यही वजह है अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया की आलोचना की थी।


Cricket Scorecard

Advertisement