भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी को सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। उसके बाद भारतीय टीम को दौरे का आखिरी टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के मैदान पर खेलना है।
ब्रिसबेन टेस्ट से पहले क्वारंटीन नियमों को लेकर भारतीय टीम ने विरोध जताया था जिसके बाद इस टेस्ट पर खतरे के बादल मंडराने लगे थे लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जानने के बाद ये माना जा सकता है कि इस टेस्ट को लेकर खतरे की कोई बात नहीं है।
सिडनी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है और ऐसे में भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच से पहले फिर से क्वारंटीन में नहीं जाना चाहती। इसलिए टीम इंडिया चाहती है कि चौथा टेस्ट मैच भी सिडनी में ही कराया जाए। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि क्वींसलैंड सरकार कोविड-19 के क्वारंटीन नियमों को लेकर थोड़ी सी ढील दे दे ताकि, भारत ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट खेलने को तैयार हो जाए।