ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल के लंबे इंतज़ार के बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है लेकिन उनके स्पिन बॉलिंग कोच श्रीधरन श्रीराम वीज़ा ना मिलने के कारण पाकिस्तान नहीं गए हैं। ऐसे में कंगारू टीम ने एक ऐसी चाल चली है जो पाकिस्तान को उसी के जाल में फंसा सकता है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में जन्मे फवाद अहमद को श्रीराम की जगह टीम का स्पिन कंसल्टेंट बनाया है और मज़ेदार बात ये है कि अहमद इस समय पाकिस्तान में ही पीएसएल के सातवें सीज़न में लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेल रहे थे।
फवाद अहमद ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसके साथ ही, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 31.11 की औसत से 205 विकेट लिए है। इस दौरे पर अहमद की भूमिका इसलिए भी अहम होने वाली है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम में पहले से ही तीन स्पिनर्स के रूप में नाथन लियोन, एश्टन एगर और मिचेल स्वेप्सन मौजूद हैं।