श्रीराम की जगह कंगारुओं को मिल चुका है 'विभीषण', अपने ही जाल में फंस सकता है पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल के लंबे इंतज़ार के बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है लेकिन उनके स्पिन बॉलिंग कोच श्रीधरन श्रीराम वीज़ा ना मिलने के कारण पाकिस्तान नहीं...
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल के लंबे इंतज़ार के बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है लेकिन उनके स्पिन बॉलिंग कोच श्रीधरन श्रीराम वीज़ा ना मिलने के कारण पाकिस्तान नहीं गए हैं। ऐसे में कंगारू टीम ने एक ऐसी चाल चली है जो पाकिस्तान को उसी के जाल में फंसा सकता है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में जन्मे फवाद अहमद को श्रीराम की जगह टीम का स्पिन कंसल्टेंट बनाया है और मज़ेदार बात ये है कि अहमद इस समय पाकिस्तान में ही पीएसएल के सातवें सीज़न में लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेल रहे थे।
Trending
फवाद अहमद ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसके साथ ही, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 31.11 की औसत से 205 विकेट लिए है। इस दौरे पर अहमद की भूमिका इसलिए भी अहम होने वाली है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम में पहले से ही तीन स्पिनर्स के रूप में नाथन लियोन, एश्टन एगर और मिचेल स्वेप्सन मौजूद हैं।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
फवाद पाकिस्तान की कंडीशंस से भलि-भांति वाकिफ हैं और हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में वो देख चुके हैं कि यहां कि पिचों पर किस तरह के गेंदबाज़ कारगर साबित हो सकते हैं और किस लाइन-लेंग्थ पर गेंदबाज़ी करना सही रहेगा। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को स्पिन के जाल में फंसाने की कोशिश की, ज़ाहिर है वो ऐसा ही करेंगे, ऐसे में फवाद कंगारूओं के लिए विभीषण का काम कर सकते हैं। ऐसे में पाकिस्तान को अपनी रणनीति काफी सोच समझकर बनानी होगी।