Cricket Image for क्रिकेट फैंस का डीविलियर्स को मैदान पर देखने का सपना नहीं होगा पूरा, विंडीज दौरे क (Image Source: Google)
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने कहा है कि पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे। सीएसए ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे के लिए टीम का चयन करते समय यह बात कही।
बोर्ड ने कहा कि उन्होंने डीविलियर्स से बात की थी, लेकिन पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज के संन्यास का फैसला अंतिम था और यह कायम रहेगा। डीविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
सीएसए ने एक संयुक्त बयान में कहा, "डीविलियर्स से बातचीत पूरी हो गई है और उनका संन्यास का फैसला कायम रहेगा।"