Advertisement

क्रिकेट फैंस का डीविलियर्स को मैदान पर देखने का सपना नहीं होगा पूरा, विंडीज दौरे के साउथ अफ्रीकी टीम घोषित

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने कहा है कि पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे। सीएसए ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे के लिए टीम का चयन...

Advertisement
Cricket Image for क्रिकेट फैंस का डीविलियर्स को मैदान पर देखने का सपना नहीं होगा पूरा, विंडीज दौरे क
Cricket Image for क्रिकेट फैंस का डीविलियर्स को मैदान पर देखने का सपना नहीं होगा पूरा, विंडीज दौरे क (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
May 19, 2021 • 03:15 PM

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने कहा है कि पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे। सीएसए ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे के लिए टीम का चयन करते समय यह बात कही।

IANS News
By IANS News
May 19, 2021 • 03:15 PM

बोर्ड ने कहा कि उन्होंने डीविलियर्स से बात की थी, लेकिन पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज के संन्यास का फैसला अंतिम था और यह कायम रहेगा। डीविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

Trending

सीएसए ने एक संयुक्त बयान में कहा, "डीविलियर्स से बातचीत पूरी हो गई है और उनका संन्यास का फैसला कायम रहेगा।"

इस बीच, सीएसए ने 10 जून से वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए डीन एल्गर के नेतृत्व में 19 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टेस्ट के अलावा पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टेम्बा बवुमा के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। टी20 सीरीज 29 जून से तीन जुलाई तक खेली जाएगी।

साउथ अफ्रीकी टीम विंडीज दौरे के बाद जुलाई में आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां वह 11 से 16 जुलाई तक तीन वनडे और फिर 20 से 25 जुलाई तक तीन टी20 मैच खेलेगी।

टेस्ट टीम : डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्टजे, कीगन पीटरसन , कगिसो रबाडा, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स, प्रेनेलन सुब्रेयन, मार्को जेन्सन।

टी20 टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, सिसांडा मगला, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, लिजाद विलियम्स।

Advertisement

Advertisement