Virat Kohli (Twitter)
नई दिल्ली, 27 जनवरी | भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली समेत क्रिकेट समुदाय ने पूर्व एनबीए स्टार कोबी ब्रायंट के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 41 वर्षीय ब्रायंट और उनकी बेटी सहित नौ लोगों की रविवार को कैलिफोर्निया के कैलाबास में हुए एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई।
ब्रायंट अपनी बेटी के मैच के लिए नौ लोगों के साथ अपने निजी हेलीकॉप्टर से कैलिफोर्निया के थाउजंडस ओएक्स एरिया में जा रहे थे, जहां रविवार को उनकी बेटी गियाना का बास्केटबॉल मैच होना था।
लॉस एंजेलिस लेकर्स के लिए खेल चुके थे। वह पांच बार एनबीए चैंपियन और 18 बार ऑल स्टार रह चुके थे।