Image of Cricketer Robin Jackman (Robin Jackman (Image Source))
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज रोबिन जैकमैन के निधन पर शोक जताया है। रोबिन का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है। सीएसए ने एक बयान में कहा, "उनकी बेहतरीन आवाज दशकों तक हमें क्रिकेट के उतार-चढ़ाव में लेकर गई।"
भारत के हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मे जैकमैन ने इंग्लैंड के लिए चार टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। 1974 से 1983 के बीच खेलने वाले जैकमैन ने कुल 33 इंटरनेशनल विकेट लिए।
घरेलू क्रिकेट में हालांकि वह काफी सफल रहे और 400 से अधिक मैचों में 1402 विकेट लिए। फस्र्ट क्लास में उन्होंने बल्ले से भी कमाल करते हुए 17 अर्धशतकों के साथ कुल 5681 रन बनाए।