हर गुजरते दिन के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कभी कोई अतरंगी डांस या कॉमेडी वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी कुछ लोगों की अजीब हरकतें फैंस का ध्यान खींचने में सफल रहती हैं। इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद आपके भी होश तो उड़ेंगे ही लेकिन साथ ही आप अपनी हंसी भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवा लड़का क्रिकेट स्टाइल में बाइक चोरी की कोशिश करता है मगर उसकी ये कोशिश सीसीटीवी कैमरा की वजह से नाकाम हो जाती है। इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक गली में मोटरसाइकिल खड़ी होती हैं और ये लड़का अपने हाथ में बैट घुमाते हुए एक बाइक के पास आता है।
इसके बाद वो एक बाइक को निशाना बनाने की सोचता है और उस बाइक के आसपास ही बैट से शैडो प्रैक्टिस करने की एक्टिंग करता है। वो ऐसा इसलिए करता है ताकि किसी को शक ना हो कि वो बाइक चोरी करने के लिए आया है। सबसे पहले वो एक्टिंग करते-करते बाइक का हैंडल लॉक चैक करता है। जब वो देखता है कि बाइक में हैंडल लॉक नहीं लगा है तो वो इसके तुरंत बाद वो बाइक पर बैठ जाता है और जैसे ही वो बाइक चोरी करके ले जाने वाला होता है तभी उसकी नजर सामने लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ जाती है। इस कैमरे को देखते ही इस चोर के होश उड़ जाते हैं और वो अपना चेहरा छुपाते हुए वहां से चला जाता है।
First time in history. Cricket style robbery pic.twitter.com/S9j4jiRid9
— SwatKat (@swatic12) July 29, 2024