World Cup 2023: श्रेयस अय्यर-केएल राहुल ने ठोके तूफानी शतक, भारत ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के धमाकेदार शतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (12 नवंबर) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में नीदरलैंड को जीत के लिए 411
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के धमाकेदार शतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (12 नवंबर) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में नीदरलैंड को जीत के लिए 411 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही औऱ रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े। रोहित ने 54 गेंदों में 61 रन और शुभमन ने 32 गेंदों में 51 रन बनाए। विराट कोहली ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस वर्ल्ड कप का सातवां पचास प्ल स्कोर बनाया औऱ 51 रन की पारी खेली।
Trending
धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने इस वर्ल्ड कप का अपना पहला शतक लगया। अय्यर ने 94 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 128 रन बनाए, वहीं राहुल ने 64 गेंदों में 102 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जड़े। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप में भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने 2 वितेट, पॉल वैन मीकरेन औऱ रूलोफ़ वान डेर मेरवे ने 1-1 विकेट लिया।
टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Live Score
नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले बरेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।