India vs New Zealand 1st Semi Final Preview: 2019 वर्ल्ड कप मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान, पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ी। बारिश के कारण मैच दो दिन में पूरा हुआ लेकिन जो अंत हुआ वो किसी भारतीय ने नहीं सोचा था। एमएस धोनी के उस दिल तोड़ देने वाले रनआउट से भारत की जीत की उम्मीद का अंत हुआ था और 21 रन की जीत के साथ केन विलियमसन की टीम फाइनल में पहुंची थी।
अब 2023 वर्ल्ड कप है, 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में। लीग स्टेज में सभी 9 मैच जीतने वाली भारतीय टीम के सामनें इस सेमीफाइनल में फिर से न्यूजीलैंड ही है। लीग स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी थी, लेकिन सेमीफाइनल का प्रैसर दोनों टीमों पर होगा।
भारत के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही अपना जलवा बिखेरा है। टॉप 5 बल्लेबाजों के बल्ले से रन आए हैं। हार्दिक पांड्या चोट के कारण टूर्नामेंट के बीच में ही बाहर हो गए थे, लेकिन मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव ने उनकी कमी का पता नहीं चलने दिया। शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा औऱ कुलदीप यादव सभी गेंदबाजी में भारत के लिए मैच विनर साबित हुए हैं।
This Rivalry Goes back a long way! #KaneWilliamson #TrentBoult #TimSouthee #ViratKohli #RavindraJadeja pic.twitter.com/J2WZQipu3v
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 14, 2023