Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
एडेन मार्करम के शानदार अर्धशतक, तबरेज शम्सी और मार्को यान्सेन की गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को 1...
एडेन मार्करम के शानदार अर्धशतक, तबरेज शम्सी और मार्को यान्सेन की गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। छह मैच में यह साउथ अफ्रीका की पांचवीं जीत है इसके साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। इस हार के बाद पाकिस्तान एक पायेदान खिसककर छठे नंबर पर पहुंच गई है। पाकिस्तान के 270 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और 34 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। क्विंटन डी कॉक (24), टेम्बा बावुमा (28) और रासी वैन डर डुसेन (21) को अच्छी शुरूआत तो मिली, लेकिन तीनों उसे बड़ी पारी में बदलने में असफल रहे। एडेन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 91 रन की पारी खेली। मार्करम के पवेलियन लौटने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों नें संयम दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई।
Trending
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और उसामा मीर ने 2-2 विकेट चटकाए।
South Africa beat Pakistan by 1 wicket in #cwc2023
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 27, 2023
Scorecard #SAvPAK @ https://t.co/hIfix05soz pic.twitter.com/K3vaTsOGq0
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में 270 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे शकील ने 52 गेंदों में 52 रन और आजम ने 65 गेंदों में 50 रन बनाए। वहीं शादाब खान ने 36 गेंदों में 43 रन और मोहम्मद रिजवान ने 27 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। जिसके चलते पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में 270 रन बनाए।
Also Read: Live Score
साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने 4 विकेट, मार्को यान्सेन ने 3 विकेट,गेराल्ड कोइट्जे ने 2 और लुंगी एंगिडी ने 1 विकेट हासिल किए।