Advertisement

IPL 2021: तमिलनाडु के 'शाहरुख खान' को खरीद सकते हैं बॉलीवुड के 'शाहरुख खान', दिनेश कार्तिक ने दिए संकेत

IPL Auction 2021: आईपीएल 2021 के लिए 18 फरवरी को नीलामी होनी है ऐसे में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान तमिलनाडु के शाहरुख को केकेआर में शामिल कर सकते हैं। दिनेश कार्तिक ने इस बात के संकेत दिए हैं।

Advertisement
Cricket Image for IPL 2021 Cricketer Shahrukh Khan Performs Well In Syed Mushtaq Ali Trophy
Cricket Image for IPL 2021 Cricketer Shahrukh Khan Performs Well In Syed Mushtaq Ali Trophy (Shahrukh Khan (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 02, 2021 • 12:12 PM

IPL Auction 2021: तमिलनाडु ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाबी पाई है। फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने बड़ौदा को 7 विकेट से हराया और इस सीजन की चैंपियन बनी। तमिलनाडु के लिए इस सीजन में शाहरुख खान ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 02, 2021 • 12:12 PM

शाहरुख खान ने वैसे तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में कोई बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन फिर भी उन्हें जितना भी मौका मिला उन्होंने उसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शाहरुख खान ने 12(4), 18*(10), 40*(19), 18*(7) रन बनाए और ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है।

Trending

आईपीएल 2021 के लिए 18 फरवरी को नीलामी होनी है ऐसे में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान तमिलनाडु के शाहरुख को केकेआर में शामिल करने की कोशिश करते हुए नजर आ सकते हैं। केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी इस बात के संकेत दे दिए हैं। दिनेश कार्तिक ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि शाहरुख खान का आईपीएल 2021 के लिए टिकट लगभग तय है। 

वहीं अगर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की बात करें तो बड़ौदा ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन बनाए थे और तमिलनाडु को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य मिला था। तमिलनाडु की टीम ने इस आसान से लक्ष्य को 18 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

Advertisement

Advertisement