Advertisement

हो गया खुलासा,डेल स्टेन के इसलिए नहीं मिली भारत के खिलाफ सीरीज में जगह

जोहान्सबर्ग, 16 अगस्त | डेल स्टेन ने भारत दौरे के लिए चुनी गई टी-20 टीम में चयन ने होने पर निराशा जाहिर की थी लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा है कि स्टेन स्वास्थय नहीं है

Advertisement
Dale Steyn
Dale Steyn (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 16, 2019 • 02:01 PM

जोहान्सबर्ग, 16 अगस्त | डेल स्टेन ने भारत दौरे के लिए चुनी गई टी-20 टीम में चयन ने होने पर निराशा जाहिर की थी लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा है कि स्टेन स्वास्थय नहीं है इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। सीएसए के कार्यकारी निदेशक कोरी वान ज्याल ने बयान में कहा, "वह अभी तक पूरी तरह से स्वास्थय नहीं है और हमारे पास जो जानकरी है इससे यह स्थिति साफ होती है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 16, 2019 • 02:01 PM

कोरी ने साथ ही बताया कि अक्टूबर में भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज तक वार्नोन फिलेंडर और थेयुनिस डे ब्रूयन फिट हो जाएंगे। फिलेंडर को मांसपेशियों की समस्या है तो वहीं थेयुनिस पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। 

Trending

उन्होंने कहा, "दोनों सही रास्ते पर हैं, लेकिन इन दोनों को टूर पर जाने से पहले फिटनेस साबित करने के लिए एक मैच खेलना होगा।"

स्टेन ने हालांकि टीम में चयन न होने पर ट्विटर अपनी निराशा जाहिर की थी। 

स्टेन ने लिखा, "कोचिंग स्टाफ की अदली-बदली में मैं शायद अपना नंबर गंवा बैठा।"

स्टेन के एक प्रशंसक ने लिखा, "नए चयनकर्ता निश्चित तौर पर आपको बड़े मैचों के लिए बचाना चाहते हैं।"

इस पर स्टेन ने जवाब देते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली से माफी मांगी और लिखा, "विराट से माफी साथ ही लाखों प्रशंसकों से भी।"

स्टेन ने पहले ही टेस्ट से अलविदा कह दिया है, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर अपने आप को सीमित ओवरों के लिए उपलब्ध बताया है। 

Advertisement

TAGS Dale Steyn
Advertisement