Advertisement
Advertisement

चैंपियन ड्वेन ब्रावो ने IPL में पूरा किया अनोखा शतक, ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने

चैंपियन के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2021 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। ब्रावो ने अपने कोटे के...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 24, 2021 • 23:18 PM
CSK allrounder Dwayne Bravo creates unique death over bowling record in ipl
CSK allrounder Dwayne Bravo creates unique death over bowling record in ipl (Image Source: BCCI)
Advertisement

चैंपियन के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2021 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। ब्रावो ने अपने कोटे के 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

ब्रावो ने डेथ ओवर में ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही आईपीएल में डेथ ओवरों में उनके 101 विकेट हो गए हैं।

Trending


ब्रावो आईपीएल में डेथ ओवरों में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मुकाबले को मिलाकर ब्रावो ने आईपीएल में कुल 162 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 101 विकेट उन्होंने डेथ ओवरों में निकाले हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर लसिथ मलिंगा है। मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में लिए गए 170 विकेटों में से 108 विकेट डेथ ओवरों में लिए थे। 

इसके अलावा ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक मैच में तीन या उससे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे उस्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 14 बार यह कारनामा किया है। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा और उमेश यादव ने भी 14-14 बार एक मैच में तीन विकेट चटकाए हैं। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि चेन्नई ने इस मुकाबले में बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने 18.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।  


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement