चैंपियन के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2021 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। ब्रावो ने अपने कोटे के 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
ब्रावो ने डेथ ओवर में ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही आईपीएल में डेथ ओवरों में उनके 101 विकेट हो गए हैं।
ब्रावो आईपीएल में डेथ ओवरों में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मुकाबले को मिलाकर ब्रावो ने आईपीएल में कुल 162 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 101 विकेट उन्होंने डेथ ओवरों में निकाले हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर लसिथ मलिंगा है। मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में लिए गए 170 विकेटों में से 108 विकेट डेथ ओवरों में लिए थे।
Most IPL wickets in Death overs (16-20)
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) September 24, 2021
108: Malinga
101: Bravo*
80: Bhuvneshwar
67: Bumrah
61: Narine#CSKvsRCB #IPL2021