IPL 2024 : CSK के 8.4 करोड़ के खिलाड़ी ने ठोका तिहरा शतक, 33 चौके 12 छक्के लगाकर ही बना डाले 204 रन
चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 वर्षीय समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने आईपीएल के शुरू होने से पहले तिहरा शतक ठोका है।
Sameer Rizvi Triple Century: 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने से पहले तूफानी तिहरा शतक ठोककर धमाल मचा दिया है। रिजवी ने सी.के.नायडू ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश के लिए बैटिंग करते हुए ये कारनामा किया। उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 266 गेंदों पर 312 रन बनाए हैं।
चौके-छक्के की बारिश करके बना डाले 204 रन
Trending
इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश के कप्तान समीर रिजवी ने 117.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 266 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके (132 रन) और 12 गजब के छक्के (72 रन) लगाए। यानी यहां उन्होंने महज चौके छक्के के दम पर ही अपना दोहरा शतक जड़ दिया। उनके अलावा ऋतुराज शर्मा ने 132 रन बनाए, वहीं सिद्धार्थ यादव ने भी 84 रनों की पारी खेली।
TRIPLE HUNDRED FOR SAMEER RIZVI...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 26, 2024
301* from 261 balls including 32 fours & 11 sixes in the CK Nayudu Knock-outs against Saurashtra - Captain is leading by example in the big stages. Great news for CSK as he is coming with a very good form. pic.twitter.com/FpamwR2nas
ये भी पढ़ें: MS Dhoni को लग ना जाए झटका! IPL 2024 से पहले चोटिल हो गया है थाला का ये Super King
CSK का हिस्सा हैं समीर रिजवी
आपको बता दें कि इस युवा बल्लेबाज़ पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा दांव खेला है। रिजवी को महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके ने पूरे 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल ऑक्शन 2024 के दौरान गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स भी रिजवी को खरीदना चाहती थी, लेकिन सीएसके ने रिजवी के लिए अंत तक अपना पर्स बंद नहीं किया और आखिर में 8.40 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
22 मार्च से शुरू होने वाला है आईपीएल
Also Read: Live Score
आपको ये भी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इस सीजन टूर्नामेंट का पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच 24 मार्च को खेलेगी।