आईपीएल के दौरान इस साल की शुरुआत में धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने संन्यास लेने का फैसला किया था। फैंस अंबाती रायुडू के संन्यास की खबर को समझते कि इससे पहले रायुडू ने ट्वीट डिलीट कर दिया। इस घटना ने सीएसके फ्रेंचाइजी और अंबाती रायुडू के बीच रिश्तों को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे। इस बीच स्पोर्टस्टार के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अंबाती रायुडू ने अपने इस डिलीट किए गए ट्वीट को लेकर खुलकर बातचीत की है।
अंबाती रायुडू ने कहा, 'बात ये थी कि हम अच्छा नहीं कर रहे थे और मेरे दिमाग में बहुत सी चीजें चल रही थीं। यह जल्दबाजी में किया गया था और ईमानदारी से कहूं तो इसके अलावा और कुछ भी मेरे मन में नहीं था। टीम के विकास को लेकर हम सभी हमेशा एक ही थे। मुझे किसी के साथ कोई समस्या नहीं थी। यह मेरे दिमाग का बस एक फेज था।'
अंबाती रायुडू ने अब तक अपने 97 फर्स्ट क्लास मैचों में 6,151 रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने बड़ौदा की टीम के साथ घरेलू क्रिकेट में वापसी करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि आईपीएल का नया सीजन शुरू होने से पहले वह ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहते थे। इससे उन्हें खेल से जुड़े रहने में मदद मिलेगी।