खुलासा: अंबाती रायडू ने IPL 2022 के दौरान क्यों किया था संन्यास का ट्वीट, बाद में किया था डिलीट
धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने आईपीएल 2022 के दौरान संन्यास का ट्वीट करके बाद में इसे डिलीट कर दिया था। अंबाती रायुडू ने अब खुद इसके पीछे की वजह बताई है।
आईपीएल के दौरान इस साल की शुरुआत में धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने संन्यास लेने का फैसला किया था। फैंस अंबाती रायुडू के संन्यास की खबर को समझते कि इससे पहले रायुडू ने ट्वीट डिलीट कर दिया। इस घटना ने सीएसके फ्रेंचाइजी और अंबाती रायुडू के बीच रिश्तों को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे। इस बीच स्पोर्टस्टार के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अंबाती रायुडू ने अपने इस डिलीट किए गए ट्वीट को लेकर खुलकर बातचीत की है।
अंबाती रायुडू ने कहा, 'बात ये थी कि हम अच्छा नहीं कर रहे थे और मेरे दिमाग में बहुत सी चीजें चल रही थीं। यह जल्दबाजी में किया गया था और ईमानदारी से कहूं तो इसके अलावा और कुछ भी मेरे मन में नहीं था। टीम के विकास को लेकर हम सभी हमेशा एक ही थे। मुझे किसी के साथ कोई समस्या नहीं थी। यह मेरे दिमाग का बस एक फेज था।'
Trending
अंबाती रायुडू ने अब तक अपने 97 फर्स्ट क्लास मैचों में 6,151 रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने बड़ौदा की टीम के साथ घरेलू क्रिकेट में वापसी करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि आईपीएल का नया सीजन शुरू होने से पहले वह ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहते थे। इससे उन्हें खेल से जुड़े रहने में मदद मिलेगी।
अंबाती रायुडू ने कहा, 'मैं उस तरह का आदमी हूं जो इतना पीछे मुड़कर नहीं देखता। मेरी टीम के साथियों के साथ मेरी अच्छी यादें हैं और मैं बहुत खुश हूं। मैंने अपनी शर्तों पर खेल खेलने का लुत्फ उठाया है। मैं हमेशा अपने रास्ते में आने वाली चुनौतियों से बहुत खुश रहा हूं। मैं चीजों की योजना नहीं बनाता और मैं उस तरह का नहीं हूं जो यह कहेगा कि मैं यह करूंगा या मैं वह करूंगा।'
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें भारतीय टीम में बेवजह मिली जगह, टी20 वर्ल्ड कप में हो सकते हैं फ्लॉप
अंबाती रायुडू ने आगे कहा, 'मेरे लिए यह सिर्फ मैदान पर जाने और खेल खेलने के बारे में है। मुझे अब भी खेल खेलना अच्छा लगता है और इसलिए मैंने बड़ौदा के लिए फिर से खेलने की इस चुनौती को स्वीकार किया है। मैं अगले आईपीएल में खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं फिटनेस और अन्य पहलुओं के मामले में अपकमिंग सीजन से पहले पूरी तरह से तैयार हूं।'