धोनी के घर में कटी बिजली, पत्नी साक्षी हुईं दुखी, फैन बोला-'फोन में देखो अब IPL'
धोनी की पत्नी साक्षी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर बिजली कटौती के मामले में सरकार को घेरने का काम किया। जिसपर यूजर्स जमकर रिएक्ठ कर रहे हैं।
Sakshi Dhoni on Power Cut: पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी सोशल मीडिया पर ना के बराबर एक्टिव रहते हैं। लेकिन, उनकी पत्नी साक्षी को आए दिन इंस्टाग्राम, ट्विटर या फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए देखा जाता है। इस बीच साक्षी ने ट्वीट कर झारखंड में बिजली की समस्या पर सरकार को घेरा है। झारखंड में हो रही बिजली कटौती को लेकर धोनी की पत्नी साक्षी ने सरकार से सीधा सवाल किया है।
साक्षी धोनी ने ट्वीट कर लिखा, 'झारखंड के एक करदाता के रूप में सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि झारखंड में इतने सालों से बिजली संकट क्यों है? हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और यह निश्चित कर रहे हैं कि हम बिजली बचाएं।'
Trending
As a tax payer of Jharkhand just want to know why is there a power crisis in Jharkhand since so many years ? We are doing our part by consciously making sure we save energy !
— Sakshi Singh(@SaakshiSRawat) April 25, 2022
साक्षी धोनी के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इन्वर्टर कितना महंगा है महोदया? अगर आपको इस स्पेस में मदद की जरूरत हो तो मुझे बताएं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सबसे बड़ा कोयला उत्पादन राज्य है झारखंड फिर भी बिजली संकट से जूझ रहा है क्युकी जब सरकार सारे कोयले बाहर काला बाजार में बेचगा तो राज्य को बिजली कहा से मिलेगी? रही बात आपके घर के बिजली की तो इतना बड़ा घर होते हुए भी घर में जनरेटर या इन्वेटर क्यों नही लगाया? अब फोन में देखिए IPL'
ऐसा पहली बार नहीं है कि साक्षी ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई है। इससे पहले भी साक्षी बिजली समस्या को लेकर ट्वीट कर चुकी हैं। साक्षी ने 19 सितंबर 2019 को सरकार को घेरते हुए लिखा था, 'रांची के लोग हर दिन बिजली कटौती से जूझ रहे हैं। रोजाना यहां चार से सात घंटों के लिए बिजली काटी जा रही है।'
#ranchi pic.twitter.com/OgzMHoU9OK
— Sakshi Singh (@SaakshiSRawat) September 19, 2019
यह भी पढ़ें: '1 गाली आए तो 3 वापस दो, 2 हमारी भाषा में और एक उनकी भाषा में'
साक्षी ने आगे लिखा, 'आज 19 सितंबर 2019 को बीते पांच घंटे से बिजली नहीं है। आज का मौसम सही है और आज कोई त्योहार भी नहीं है लेकिन फिर भी बिजली की कटौती की जा रही है। मैं आशा करती हूं कि इस समस्या का संबंधित अथॉरिटी समाधाना निकालेगी।'