Cricket Image for Csk Rcb Or Gujarat Titans Might Be Bid For Rilee Rossouw (Rilee Rossouw)
राइली रूसो ने 6 साल बाद साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम में वापसी की है। कोलपैक डील के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी टाइम दूर रहने वाले राइली रूसो आईपीएल 2023 में भी वापसी कर सकते हैं। आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन जल्द ही होना है। राइली रूसो अपनी बेस प्राइज 1 करोड़ रख सकते हैं। ऐसे में इन 3 में से कोई एक टीम कम से कम 1 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें खरीद सकती हैं।
चैन्नई सुपर किंग्स: धोनी की टीम CSK राइली रूसो को खरीदने के लिए बड़ी बोली लगा सकती है। राइली रूसो ना केवल नंबर-3 पर बल्लेबाज कर सकते हैं बल्कि ओपनिंग का भी वो बेहतर विकल्प हो सकते हैं। टी-20 क्रिकेट में राइली रूसो के अनुभव को देखते हुए चैन्नई की टीम उन्हें खरीद सकती है।

