CSK vs DC: सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में सुरेश रैना ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। सुरेश रैना ने आउट होने से पहले 36 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली थी। सुरेश रैना शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। रैना दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजो की जमकर धुनाई भीकर रहे थे।
लेकिन फिर मैच में एक एंटी-क्लाइमेक्स आता है। रवींद्र जडेजा मैदान पर वो कर देते हैं जो शायद ही कोई डीसी गेंदबाज कर सकता था। रवींद्र जडेजा मिक्स-अप के बाद रैना को रन आउट करा देते हैं। रैना को रनआउट करवाने के बाद जडेजा युवा गेंदबाज आवेश खान पर गुस्सा करते हुए नजर आते हैं।
पारी के 16वें ओवर के दौरान रवींद्र जडेजा, आवेश खान की पहली गेंद पर सिंगल पूरा करते हैं। जडेजा ने जैसे ही दूसरे रन के लिए जाने का फैसला किया वैसे ही गेंदबाज आवेश खान उनके रास्ते में आ जाते हैं, जिसके चलते जडेजा रन पूरा नहीं कर पाते हैं और रैन रन आउट हो जाते हैं। हालांकि, इसमें गेंदबाज की कोई गलती नहीं होती है लेकिन फिर भी जडेजा को उनपर गुस्सा करते हुए देखा गया था।
— Aditya Das (@lodulalit001) April 10, 2021