Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, Dream 11 Team
IPL 2023 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार (12 अप्रैल) को CSK के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 3 मैचों में 2 जीत और एक हार के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स भी 3 मैचों में से 2 में जीत और एक में हार का सामना कर चुकी है। CSK पॉइंट्स टेबल पर पांचवें पायदान पर काबिज है।
इस मैच में आप मोईन अली पर दांव खेल सकते हो। चेन्नई के होम ग्राउंड पर स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलती है। मोईन अली यहां आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। इसी मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मोईन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके थे। मोईन नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हैं ऐसे में उनके पास भरपूर रन बनाने का मौका भी होगा। उपकप्तान के तौर पर जोस बटलर या युजवेंद्र चहल का चुनाव किया जा सकता है।