कटक करेगा पहले एकदिवसीय की मेजबानी
भारत और श्रीलंका के बीच दो नवंबर से शुरु हो रहे एकदिवसीय श्रृखंला के पहले मैच की मेजबानी कटक को मिली है ।
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.) । भारत और श्रीलंका के बीच दो नवंबर से शुरु हो रहे एकदिवसीय श्रृखंला के पहले मैच की मेजबानी कटक को मिली है । वहीं श्रृखंला का आखिरी मैच रांची में खेला जाऐगा । बीसीसीआई ने इस द्वी-पक्षीय श्रृखंला के लिए उन स्थानों को प्रमुखता दी है जहां वेस्टइंडिज के बचे हुए मैच खेले जाने थे ।
इस द्वी-पक्षीय एकदिवसीय श्रृखला का पहला मैच कटक में दो नवंबर से शुरु होगा । इसके बाद अहमदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता क्रमश: छह, नौ और 13 नवंबर को दूसरे, तीसरे और चौथे वनडे की मेजबानी करेंगे । श्रृखंला का पांचवा और आखिरी मैच रांची में 16 नवंबर को खेला जाऐगा । इससे पहले श्रीलंकाई टीम दौरे की शुरुआत मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 30 अक्तूबर को भारत-ए के खिलाफ अभ्यास मैच के साथ करेगी।
Trending
कैरेबियाई टीम के भारत दौरा बीच में रद्द करने के बाद श्रीलंका ने भारत के साथ खेलने की हामी भरी, जिसके लिए बीसीसीआई भी अगले साल जुलाई-अगस्त में श्रीलंका का दौरा करने पर सहमत हो गया हैं ।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द