Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 : आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को हरा किया बड़ा उलट-फेर

वर्ल्ड कप 2015 के तीसरे दिन आज आयरलैंड की टीम ने बड़ा उलट-फेर करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को चार विकेट से पटखनी दे दी। नेल्सन में खेले गए पूल बी में आयरलैंड ने

Advertisement
Ireland beat West Indies CWC15
Ireland beat West Indies CWC15 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 30, -0001 • 12:00 AM

16 फरवरी, नेल्सन (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप 2015 के तीसरे दिन आज आयरलैंड की टीम ने बड़ा उलट-फेर करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को चार विकेट से पटखनी दे दी। नेल्सन में खेले गए पूल बी में आयरलैंड ने 304 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46वें ओवर्स में ही जीत हासिल कर ली । पीआर स्टर्लिंग(92), ईसी जॉयस(84) और एनजे ओ'ब्रायन(79 नॉट आउट) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आयरिश टीम ने यह कारनामा कर दिखाया। इससे पहले वेस्ट इंडीज़ ने सिमन्स की सेंचुरी की बदौलत बड़ा लक्ष्य दिया था, मगर गेंदबाजों के घटिया प्रदर्शन ने वेस्टइंडिज की नैया डूबो दी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 30, -0001 • 12:00 AM

देखें पूरा स्कोरकार्ड : आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज

Trending


आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। आठवें ओवर में वेस्ट इंडीज को पहला झटका मिला और सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ 18 के योग पर कैच थमा बैठे । इसी ओवर की आखिरी गेंद में ब्रैवो भी रन आउट होकर बिना खाता खोले पविलियन लौट गए । सधी हुई गेंदबाजी के आगे वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज हाथ नहीं खोल पा रहे थे । 22वें ओवर में क्रिस गेल(34) भी आउट हो गए । इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम थोड़ा दबाव में नजर आई मगर मध्यक्रम के बल्लेबाज सिमन्स ने पारी को संभाला । वह आखिर तक एक छोर पर टिके रहे और 50वें ओवर में 102 रन के योग पर आउट हुए । डैरन सैमी ने भी हाफ सेंचुरी लगाई और वह 89 के स्कोर पर आउट हुए । 50 ओवर्स में वेस्ट इंडीज़ ने 7 विकेट गंवाकर 304 रन बनाए । आयरलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो डॉकरेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा ओ'ब्रायन, सोरनसन और मूनी ने एक-एक-विकेट झटके ।

आयरलैंड के हिसाब से 304 रनों का लक्ष्य बड़ा लग रहा था, मगर इसके सलामी जोड़ी ने सूझबूझ का परिचय दिया । पोटरफील्ड और स्टरलिंग के बीच पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई। 14वें ओवर में पोटरफील्ड 23 रन के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद अगला विकेट 28वें ओवर में स्टरलिंग के रूप में गिरा, जिन्होंने 92 रन बनाए । आयरिश खिलाड़ियों ने रन बनाने की रफ्तार बनाए रखी। तीसरा विकेट 40वें ओवर में गिरा, जब आयरलैंड का स्कोर 273 रन हो चुका था। जॉएस 84 रन के स्कोर पर पविलियन लौटे। एक तरफ से विकेट गिरते रहे मगर दूसरे छोर ब्रायन ने पारी संभाले रखी। 6 विकेट गंवा चुके आयरलैंड ने आखिरकार 46वें ओवर में लक्ष्य पूरा कर लिया और वेस्ट इंडीज को 4 विकेट्स से हरा दिया । वेस्ट इंडीज की बोलिंग की बात करें तो टेलर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, मगर उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी खर्चें। उन्होंने दस ओवर में 71 रन लुटाए। उनके अलावा गेल और सैमुअल्स ने 1-1 विकेट हासिल किया ।

Photo : Hindustan Samachar

Advertisement

TAGS
Advertisement