Dad will definitely treat them – Washington Sundar reacts to Wasim Jaffer’s hilarious ‘3 idiots’ mem (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान पर अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में एक अच्छी शुरूआत मिलने के बाद वॉशिंगटन सुंदर 62 के नीजी स्कोर पर आउट हुए थे। इसेक बाद उनके पापा को थोड़ी निराशा हुई थी।
इसी क्रम में सुंदर एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में 96 रनों पर नाबाद रहें और अपने पहले शतक से चूक गए। कारण यह था कि उनके साथी खिलाड़ी इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल लगातार आउट होते चले गए और एक छोड़ पर सुंदर अकेले रह गए।
इसके बाद भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर बॉलीवुड की फिल्म 3 इडियट्स के एक सीन को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,"अक्षर, इशांत और सिराज जब वो अगली बार किसी पार्टी में वॉशिंगटन सुंदर के पापा से मिलेंगे। लेकिन उनके(सुंदर) द्वारा खेली गई 96 रनों की पारी किसी शतक से कम नहीं थी।"