Advertisement

साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, इस बड़े दिग्गज ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान !

5 जुलाई। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। स्टेन वनडे और टी-20 में खेलते रहेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि स्टेन का

Advertisement
साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, इस बड़े दिग्गज ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान ! Images
साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, इस बड़े दिग्गज ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान ! Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 05, 2019 • 10:34 PM

5 जुलाई। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। स्टेन वनडे और टी-20 में खेलते रहेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि स्टेन का 2019-20 सीजन का अनुबंध कायम रहेगा और वह वनडे तथा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 05, 2019 • 10:34 PM

36 साल के स्टेन ने एक बयान में कहा, "आज मैं क्रिकेट के उस प्रारूप से अलग हो रहा हूं, जिससे सबसे ज्यादा प्यार किया। मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेल का बेहतरीन वर्जन है। यह आपकी मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक तौर पर परीक्षा लेता है।" 

Trending

उन्होंने आगे कहा, "दोबारा टेस्ट न खेल पाने के बारे में सोचकर ही बुरा लगता है, लेकिन कभी न खेल पाना ज्यादा दर्दभरा है, इसलिए मैं वनडे व टी-20 पर ध्यान दूंगा।" 

स्टेन ने दिसंबर 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट मैच में पदार्पण किया था। वह दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज हैं। 

स्टेन ने 93 टेस्ट में 438 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। 

Advertisement

TAGS Dale Steyn
Advertisement