Advertisement

इस कारण आईपीएल 2019 से बाहर हुए डेल स्टेन, जानिए वजह

25 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। स्टेन को बेंगलोर ने चोटिल नाथन कोल्टर नाइल की जगह...

Advertisement
इस कारण आईपीएल 2019 से बाहर हुए डेल स्टेन, जानिए वजह Images
इस कारण आईपीएल 2019 से बाहर हुए डेल स्टेन, जानिए वजह Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 25, 2019 • 03:53 PM

25 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 25, 2019 • 03:53 PM

स्टेन को बेंगलोर ने चोटिल नाथन कोल्टर नाइल की जगह टीम में शामिल किया था। स्टेन बेंगलोर के लिए सिर्फ दो मैच ही खेल पाए जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए। 

Trending

बेंगलोर के चेयरमैन संजीव चुरीवाला ने एक बयान में कहा, "स्टेन को कंधे में चोट है। उन्हें आराम की जरूरत है। उनके स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए वह आईपीएल के मौजूदा संस्करण में बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे।"

उन्होंने कहा, "उनकी मौजूदगी से टीम को काफी मदद मिली। वह टीम में जिस तरह का जुनून लेकर आए उसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं। टीम को उनकी कमी खलेगी। हम उनके जल्द स्वस्थय होने की कामना करते हैं।"

स्टेन को दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया है। इस लिहाज से उन्हें अपनी चोट के जल्दी ठीक होने की उम्मीद होगी।

Advertisement

TAGS Dale Steyn
Advertisement