इस कारण आईपीएल 2019 से बाहर हुए डेल स्टेन, जानिए वजह Images (Twitter)
25 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
स्टेन को बेंगलोर ने चोटिल नाथन कोल्टर नाइल की जगह टीम में शामिल किया था। स्टेन बेंगलोर के लिए सिर्फ दो मैच ही खेल पाए जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए।
बेंगलोर के चेयरमैन संजीव चुरीवाला ने एक बयान में कहा, "स्टेन को कंधे में चोट है। उन्हें आराम की जरूरत है। उनके स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए वह आईपीएल के मौजूदा संस्करण में बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे।"