झटका: कोहली को इस मामले में पछाड़कर जो रूट ने किया कमाल, डेल स्टेन ने भी रचा इतिहास
1 सितेंबर, दुबई (CRICKETNMORE) । साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कमाल कर दिया है। एक तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी कर टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर से वापसी कर धमाल मचा
1 सितेंबर, दुबई (CRICKETNMORE) । साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कमाल कर दिया है। एक तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी कर टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर से वापसी कर धमाल मचा दिया। 8 माह के बाद डेल स्टेन ने क्रिकेट में वापसी की थी। जरूर पढ़ें: जब प्यार में धोखा खाने वाले क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को मिली परी जैसी पत्नी
टेस्ट रैंकिंग में डेल स्टेन नंबर वन पर पहुंच गए हैं उन्होंने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है। एंडरसन दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं भारत के अश्विन तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। रविचंद्रन अश्विन के फैंस के लिए बड़ा झटका
Trending
इसके अलावा बल्लेबाजी में स्टीवेन स्मिथ नंबर वन पर हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट हैं। भारत के रहाणे नंबर 8 पर हैं को कोहली टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 में जगह नहीं बना पाए हैं। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को
रैंक गेंदबाज़ देश प्वाइंट्स
1 डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 878
2 जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 870
3 रविचंद्रन अश्विन (भारत) 859
4 स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 836
5 रंगना हेराथ (श्रीलंका) 831
6 यासिर शाह (पाकिस्तान) 806
7 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 792
8 रविंद्र जडेजा (भारत) 773
9 नील वैग्नर (न्यूजीलैंड) 760
10 ट्रेंट बोल्ट (न्यूज़ीलैंड) 733
टॉप 10 बल्लेबाज़:
रैंक बल्लेबाज़ देश प्वाइंट्स
1 स्टीवेन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 906
2 जो रूट इंग्लैंड 917
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 876
4 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 847
5 यूनिस खान पाकिस्तान 845
6 एडम वोजस ऑस्ट्रेलिया 802
7 एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 802
8 अजिंक्य रहाणे भारत 785
9 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 772
10 एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड 770